पटना : शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या भीषण है. लोगों के चापाकल सुख जा रहे हैं तो वहीं किसानों को खेती के लिए योग्य पानी नहीं मिल पा रहा है.ऐसे में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने इसका तोड़ निकालते हुए जल्द ही समाधान की बात कही है.उन्होंने बताया है कि एएफएस (एंटी फ्लडिंग स्विस) के जरिए अब जल्द ही लोगों को पानी मिलेगा.
क्या है एंटी फ्लडिंग स्विस
जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालक अभियंता ब्रजेश बताते हैं कि इसके जरिए अलग अलग चैनल और केनाल से पानी किसानों के खेत में भेजा जाएगा.इसके लिए 90 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है.जिलास्तर पर इसकी शुरुआत बहुत जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है.ऐसे में खेती के इस समय किसानों को पानी मिलने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है.आपको बता दें कि पानी की कमी इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या रही है,लेकिन एंटी फ्लडिंग स्विस सिस्टम लागू होने से अब किसानों को बहुत जल्द पानी मिलने लगेगा.
कैसे होगा सप्लाई
एंटी फ्लडिंग स्विस के जरिए किसानों को मिलने वाले सप्लाई पर मुख्य कार्यपालक अभियंता बताते हैं कि इसके लिए अलग अलग चैनल का निर्माण किया गया है.आम भाषा में बताएं तो इसे अलग अलग चैनलों (मुहाने) पर फीट किया जाता है,जिसके जरिए पानी को रोका एवं दिया जा सकता है.जिस क्षेत्र को पानी की आवश्यकता महसूस होगी वहां का एंटी फ्लडिंग स्विस एक्टिव कर दिया जाएगा.इससे किसानों को सहायता मिलेगी और उनके जरूरत का पानी उन तक पहुंच पाएगा.
बंजर होती जा रही जमीं, सुख रही है नदियां
मधुबनी जिले में पिछले कुछ सालों से कृषि योग्य जमीनें पानी की कमी के कारण बंजर होती जा रही है.स्थानीय किसान इससे परेशान हैं.सरकार द्वारा बोरवेल की सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में किसान भी अपनी परेशानी लेकर जल विभाग के दफ्तर में जा रहे हैं.उनकी समस्याओं को देखते हुए ही एंटी फ्लडिंग स्विस पर काम किया जा रहा है.इसके लिए 90 प्रतिशत कार्य पूरे कर लिए गए हैं.जल्द ही बाकी के बचे कार्य भी पूरे कर लिए जाएंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस बार फसलें फिर से लहलहाने लगेगी.