posted on : अगस्त 24, 2021 6:59 अपराह्न
कोटद्वार । कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रंजना रावत ने लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड जयहरीखाल के विभिन्न गांव में “युवा मांगे रोजगार, पहाड़ मांगे विकास” कार्यक्रम को लेकर पदयत्रा का शुभारंभ किया। विकासखंड के गुमखाल से सारी तल्ली, सारी मल्ली, ग्राम सभा तिलश्या, देवडाली आदि गांवो में रंजना रावत ने पहाड़ बचाओ कांग्रेस लाओ का नारा देते हुए घर घर जाकर पदयात्रा के माध्यम से लोगों को अपने राजनीतिक अधिकार जो लोकतंत्र में संविधान के तहत मिलते हैं इन अधिकारों के लिए जागरूक किया ।
कांग्रेस नेत्री ने भाजपा की अवसरवादी सोच सिर्फ वोट लेना पहाड़ से और सरकार बनाना ही जिनका मकसद है उन की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने उजागर किया। रंजना ने जगह-जगह बैठकों में कांग्रेस पार्टी के विकास के इतिहास जो तत्कालीन आजादी के बाद देश में पंडित नेहरू की सरकार से कांग्रेस के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के शासन तक को अद्भूत विकास बहुसंख्यक आवाम बताया । शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि में इसको गूगल और आरटीआई से प्राप्त करें सच सामने आएगा। अनगिनत विकास, युवाओं के रोजगार और सभी देश के वर्ग संप्रदाय सहित युवाओं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कांग्रेस के द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों को लोगों के बीच रखा।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेत्री ने कहा कि लैंसडाउन विधानसभा पर विगत 10 वर्षों से भाजपा का शासन है लेकिन यहां पर सड़को की हालत नाजुक है, चिकित्सालय नहीं हैं और जो है तो उनमें डॉक्टर नहीं है तो कहीं दवाई नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के कार्यालय खुले हैं लेकिन उनमें अधिकारी नहीं रहते हैं, ऐसे में पहाड़ का विकास कैसे संभव होगा । उन्होंनेे पहाड़ के लोगों से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर सबका साथ और सबका विकास का सच्चाई से धरातलीय काम करके, सच का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी को फिर से उत्तराखंड में सत्ता में स्थापित करने हेतु लैंसडौन विधानसभा से भी कांग्रेस को विजई बनाने की अपील की।
रंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी मातृ शक्ति को भी कांग्रेस की सरकारों में ही सम्मान और रोजगार के समान अवसर मिले हैं। कांग्रेस नेत्री ने युवाओं की पीड़ा को समझते हुए एक संकल्प लेते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार के लिए दर दर की ठोकर नहीं खाना पड़ेगा, और युवाओं को पूर्व की भांति जिस तरह से कांग्रेस की सरकारों में युवाओं को रोजगार मिला उनके अधिकारों की सुरक्षा हुई और सरकारी विभागों में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा ,जिससे आज की पीढ़ी को सरकारी सेवाएं प्राप्त हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस नेत्री के युवा मांगे रोजगार ,पहाड़ मांगे विकास पदयात्रा में शिरकत करते हुए पदयात्रा में संख्या को बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा।
कांग्रेस नेत्री द्वारा इस जन जागरण पदयात्रा युवा मांगे रोजगार पहाड़ मांगे विकास कार्यक्रम में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष होशियार सिंह नेगी ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महाराज सिंह बिष्ट ,पूर्व प्रधान डबल सिंह, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, विक्की रावत, वीरेंद्र रावत गुमखाल ,प्रमोद सिंह, सरदार सिंह, पूनम राणा प्रदेश सचिव आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने पर यात्रा मैं भागीदारी निभाते हुए गांव गांव जाकर कांग्रेस की विकास की नीतियों और आम आदमी के हित में 1952 से लेकर 2014 तक जो कांग्रेस की सरकारों में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार में जो अभूतपूर्व कार्य हुए हैं उनको जनता के बीच रखा ।बड़ी संख्या में इस पदयात्रा में ग्रामीणों ने शिरकत की और कांग्रेस लाओ पहाड़ बचाओ नारे के साथ अपनी आवाज बुलंद की।

