posted on : अगस्त 24, 2021 4:51 अपराह्न
कोटद्वार । युवा कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम राणा को प्रदेश कोडिनेटर की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई है । कोटद्वार की रहने वाली पूनम लगातार युवाओं के लिए संघर्षरत भी है,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं के हितों पर कुठाराघात कर रही है । बेरोजगारी में प्रदेश पूरे देश में सबसे आगे है । पिछले साढ़े चार वर्षो में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों पर कोई नियुक्ति नही हुई है । कोरोना महामारी के दौरान घर आए प्रदेश के युवाओं को रोजगार की कोई व्यवस्था नही है । जिससे वो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और वापसी को मजबूर है । इसी को लेकर युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस सत्ताइस को विधानसभा घेराव करेगी ।

