posted on : अगस्त 24, 2021 4:51 अपराह्न
कोटद्वार । कोटद्वार शहर में चलने वाले ऑटो, ई रिक्सा चालकों द्वारा न्यूनतम किराया से अधिक राशि वसूलने की शिकायत पर मंगलवार को परिवहन विभाग ने कार्रवाई कर ऑटो व ई-रिक्शा के चालान काटे। चालकों को न्यूनतम किराया वसूलने के निर्देश भी दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते लंबे समय से सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद परिवहन विभाग के कर अधिकारी प्रथम गैरोला द्वारा विभिन्न स्थानों पर ऑटो, ई-रिक्शाओं को रुकवाकर यात्रियों से पूछताछ की। पूछताछ में अधिक किराया वसूलने वाले पर एमवी एक्ट के तहत चालान किए गए।
एआरटीओ कोटद्वार रावत सिंह कटारिया द्वारा बताया गया कि कोटद्वार में लगातार आ रही ऑटो रिक्शा द्वारा अनुमन्य किराया से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत के सम्बंध में प्रवर्तन दल कोटद्वार द्वारा विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया गया एवम ऑटो रिक्शा को रोककर सवारियों से किराया के संबंध में पूछा गया तथा वाहनों में किराया सूची चस्पा है या नहीं इसकी जांच की गई। अधिक किराया वसूले जाने की स्थिति में वाहनों के चालान किये गए।साथ ही ऑटो रिक्शा चालकों / मालिकों को यह सख्त चेतावनी दी गयी कि ऐसी प्रवर्तन कार्यवाही पूर्व के समान लगातार जारी रहेगी तथा अभियुक्ति की दशा में सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाएगी।

