posted on : मार्च 22, 2024 6:14 अपराह्न
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान से नैक के परिदृश्य में उच्च शिक्षण संस्थानों में क्वालिटी एन्हांसमेंट विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दीपक पांडे, नोडल अधिकारी नैक उच्च शिक्षा उत्तराखंड, प्रो. जानकी पंवार, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, प्रो. एलआर राजवंशी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल, प्रो. संजय कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली, प्रो. कोविद कुमार महाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय पोखडा, डॉ. आर के द्विवेदी, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर तथा डॉ. कमल कुमार कन्वेनर सेमिनार द्वारा द्वीप प्रजवल्लन कर सेमिनार का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. दीपक पांडे द्वारा नैक के संदर्भ में विस्तृत व्याख्यान दिया गया । डॉ. द्विवेदी द्वारा महाविद्यालय की नैक प्रिपरेशन के संदर्भ में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान दिया गया । डॉ. कोविद कुमार द्वारा नैक में शोध एवम् अनुसंधान की महत्ता पर परिचर्चा की गई । डॉ मुकेश रावत द्वारा नैक के सातों क्राइटेरिया के बारे में विस्तार से समझाया । सेमिनार की अध्यक्ष प्रो. एलआर राजवंशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया गया और महाविद्यालय द्वारा विगत वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियां के संदर्भ में जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन भौतिक विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. कमल कुमार एवम् सहायक प्राध्यापक डॉ0 शुभम काला द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवम् छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे ।