नंदानगर : शहीद जगदीश प्रसाद पुरोहित राजकीय महाविद्यालय नंदानगर (घाट) में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पांचवें दिन छात्रों को बिजनेस में अकाउंट संबंधी जानकारी दी गई। प्रोडक्ट को बनाने से लेकर बेचने तक की लागत तय करना एक उद्यमी के जरूरी कार्य है। इस तरह छात्रों को राकेश मैठाणी और कुलदीप नेगी द्वारा समझाया गया कि किस तरह वह अपने उत्पाद की लागत का प्रबंधन कर सकते हैं । सत्र के दौरान छात्रों ने अपने व्यवसाय विचार को लेकर भी चर्चाएं की । यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखण्ड में घरेलू उत्पादों से उद्यमिता का विकास करना है इससे स्वरोजगार की संभावनाओं को बढ़ना है। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद के साथ मिलकर उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस प्रकार ईडीपी कार्यशाला का समापन हुआ । महाविद्यालय की नोडल डॉ दीपा के साथ महाविद्यालय की पुस्तकालय की प्रभारी प्रतिभा कठैत,भरत सिंह बिष्ट एवं राजू लाल मिलकर कार्यशाला को सफलपूर्वक संपन्न किया ।