posted on : अगस्त 12, 2021 1:33 अपराह्न
देहरादून : राज्य में हो रही लगातार बारिश के कारण आये दिन कोई न कोई अप्रिय घटना घटित हो रही है। घटना आज अल्मोड़ा के गोलना सतोली सोमेश्वर से हैं जहाँ 11 अगस्त 2021 को समय लगभग 2300 बजे एक मकान धवस्त होने की सूचना है । SDRF टीम को DCR अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त होते ही रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची व त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही की जा रही है। मकान की छत क्षतिग्रस्त होने के कारण एक महिला दब गई थी जिसका शव स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग के साथ ध्वस्त मकान से आवश्यक सामग्री को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।


