posted on : फ़रवरी 13, 2024 7:34 अपराह्न
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विश्व रेडियो दिवस पर जनपदवासियों को बधाई देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर बिना किसी भय व दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए । उन्होंने खासतौर पर महिलाओं व युवा मतदाताओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और विशिष्ट लोगों से मतदान के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोगों का यह प्रयास रहे कि आगामी लोकसभा चुनाव में सीमांत उत्तरकाशी जिले में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। उन्होंने कहा की मताधिकार का प्रयोग करना लोकतंत्र के प्रति हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। लिहाजा हमें अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने के लिए मिलजुल कर काम करना होगा। अधिकाधिक मतदान कर हम गंगा-जमुना के मायके के निवासी देश को अच्छा संदेश दे सकते हैं।


