posted on : अगस्त 1, 2021 2:19 अपराह्न
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधी सजवाण): जनसेवा के ध्येय को पुष्ट करते हुए आज विधानसभा क्षेत्र के निरकोट गांव के आपदा प्रभावित ग्रामीणों को पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी के निर्देश पर युवा कांग्रेस उत्तरकाशी के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामाग्री वितरित की। निरकोट गांव जो 18 जुलाई की रात्रि को बादल फटने से हुई अतिवृष्टि से बहुत अधिक प्रभावित हुआ है। यहां लोग आज भी सहमे हुए है। सड़क मार्ग से लगभग 4 किमी0 की दूरी पर स्थित इस गांव के संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, लोगों को आवाजाही में अत्यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, गांव की पेयजल लाईने ध्वस्त है, खड़ी फसल बाढ़ के आगोश में समा गयी। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के सामने रोजी रोटी का गहन संकट उत्पन्न हो गया है.
विगत दिनों पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने गांव पहुंचकर इनकी आपबीती सुनी, जिस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को ग्रामीणों की सहायतार्थ मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने सहित अविलंब राहत राशि देने का भी आग्रह किया था। किन्तु सहायता राशि मे मानकों का हवाला देकर प्रशासनिक मदद ऊंट के मुँह में जीरा समान है। इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को मिलकर आपदा राहत एक्ट में परिवर्तन कर 2012-13 की तर्ज पर मानको से इतर विशेष पैकेज देने की मांग की है। आपदा के इस कठिन समय पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी अपने निजी व्यय ओर लगातार प्रयासों से प्रभावितो की सहायतार्थ हर क्षण तत्पर है। उनका संकल्प है कि जन आकांक्षाओं और आवश्यताओं की पूर्ति हेतु हमारे ये प्रयास अनवरत जारी रहेंगे। इस मौके पर पालिका सभाषद अजीत गुसाईं, यशपाल सजवाण, आकाश भट्ट, संतोष कुमार, गोपाल भंडारी, ग्राम प्रधान जसपुर निरकोट जितेंद्र गुसाईं आदि मौजूद रह
Discussion about this post