posted on : जुलाई 30, 2021 10:08 अपराह्न
SDRF द्वारा रोड़ पर ट्रक पलटने से घायल चालक का किया सफल रेस्क्यू
देहरादून : राज्य में हो रही लगातार बारिश के बीच आये दिन कोई न कोई घटना देखने को मिल रही हैं। घटना आज अल्मोड़ा जनपद के खैरना से है जहां एक ट्रक हल्द्वानी से अल्मोड़ा जा रहा था। खैरना से कुछ दूरी पर ट्रक रोड़ पर पलटने की सूचना एसडीआरएफ को थाना खैरना द्वारा प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुंची व रोड़ पर पलटे ट्रक से घायल चालक को निकाल कर प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुँचाया गया। चालक द्वारा बताया गया की ट्रक का टायर फट जाने के कारण वह ट्रक पर नियन्त्रण नहीं रख पाया और ट्रक पलट गया।रेस्क्यू टीम में एस.आई. चंदन सिंह,आरक्षी ललित भाकुनी, नन्दन नगरकोटी व दीपचंद्र सती शामिल थे।
Discussion about this post