बिहार ब्यूरो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक स्व0 शषिभूषण हजारी की धर्मपत्नी रेखा हजारी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व0 रेखा हजारी जी धर्मपरायण महिला थीं और उनकी सामाजिक कार्यां में भी अभिरूचि थी। मुख्यमंत्री ने स्व0 रेखा हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी। ज्ञातव्य है कि दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से विधायक स्व0 शषिभूषण हजारी जी का 1 जुलाई 2021 को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनो को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
Discussion about this post