posted on : जुलाई 29, 2021 5:18 अपराह्न
लैंसडौन । भाजपा रिखणीखाल मण्डल की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक रिखणीखाल में आयोजित की गई।बैठक में कोरोना महामारी के दौरान सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं व तीसरी लहर हेतु व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव मांगे गए।आयोजित भाजपा कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर जनहित में उत्तराखंड के लिए तेजी से विकास कार्य कर रही है। और भाजपा सरकार का कार्यकाल उपलब्धि पूर्ण है । इन उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं को करना है। केंद्र और राज्य सरकार की सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं है। जिनका लाभ जनता को मिल सके। इसके लिए भी इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता को करना है।
इस मौके पर लैंसडौन विधानसभा के विधायक महंत दलीप रावत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सैकड़ों ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही है जिसकी जानकारी व इनका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ताओं को करना चाहिए।कहा कि वह विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों, चिकित्सा, शिक्षा ,पानी आदि मूलभूत सुविधाएं गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। बैठक में मेंदिनी ग्रामसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता अभिलाष बिष्ट ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान भाजपा विधायक दलीप रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल और नैनीडांडा को 10-10 ऑक्सीजन मशीनें भी भेट की। बैठक में रिखणीखाल मण्डल प्रभारी विपिन धस्माना, बी एल मधवाल, मण्डल अध्यक्ष भाजपा राकेश देवरानी , मीडिया प्रमुख अमित नेगी, चन्द्रकांत, महामंत्री गोविंद सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिला मोर्चा ,युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
Discussion about this post