posted on : जुलाई 29, 2021 12:59 अपराह्न
SDRF ने गलाती धारचूला में डूबे युवक का शव किया बरामद
धारचूला / देहरादून : SDM धारचूला द्वारा कल 28 जुलाई को समय संध्या 07:22 बजे SDRF को सूचित किया गया कि गलाती, धारचूला में एक युवक गदेरे पर बने वैकल्पिक पूल को पार करते समय पैर फिसलने से गदेरे में गिर गया। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट धारचूला से SDRF रेस्क्यू टीम SI मनोहर कन्याल के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुए। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुच कर सर्चिंग आरम्भ किया गया। पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने व रात्रि होने के कारण उक्त युवक का पता नही चल पाया।
SDRF रेस्क्यू टीम ने आज 29 जुलाई को प्रातः पुनः सर्चिंग ऑपरेशन आरम्भ किया गया, सर्चिंग के दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा तेज बहाव के बीच अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से उक्त युवक का शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द कर दिया गया। उक्त युवक गोपाल सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी धामी गांव, गलाती, धारचूला का निवासी था जो अपने निजी कार्य के लिए धारचूला गया था जो शाम अपने घर वापिस आते समय तेज बहाव गदेरे में गिर गया। SDRF रेस्क्यू टीम में SI मनोहर कन्याल, कांस्टेबल हरीश पांडेय, मनोज टोलिया, बालम सि
Discussion about this post