posted on : जुलाई 28, 2021 8:06 अपराह्न
कोटद्वार। भाजपा भाबर मंडल कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई जिसमें सभी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कंडवाल ने बताया कि प्रत्येक मंडल में इस कार्य समिति का आयोजन संगठन को बूथ एवं शक्ति केंद्रों को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है मंडल महामंत्री गौरव जोशी ने बताया कि भाबर मंडल की कार्यसमिति एक अगस्त को प्रिंस वेडिंग प्वाइंट, बालासौर कोटद्वार में आयोजित की जाएगी जिसमें प्रदेश से प्रवक्ता एवं पूर्व के जिले के पदाधिकारी एवं मंडल पदाधिकारी शक्ति केंद्र के संयोजक कार्यसमिति में अपेक्षित रहेंगे ।मंडल कार्यालय बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि कंडवाल, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद लड्डा, महामंत्री गौरव जोशी, महिला मोर्चा भाबर मंडल मीनू डोबरियाल, सिमरन बिष्ट, प्रकाश बलोदी, भाबर मंडल मीडिया प्रमुख पवन देवरानी, महिला मोर्चा मीडिया प्रमुख आशा बलूनी , लता बलूनी व आलोक कुकरेती मौजूद रहे।
Discussion about this post