posted on : जुलाई 28, 2021 3:33 अपराह्न
पौड़ी : मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने आज विकास भवन सभागार पौड़ी में रेखीय विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत कार्यालय संस्थान की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की स्पष्ट सूचना निर्धारित प्रारूप में 3 दिन के भीतर देना सुनिश्चित करेंगे। ताकि प्राप्त सूचना का डाटा रिपोर्ट बनाकर समय पर शासन को प्रेषित किया जा सके।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय, सब कार्यालय, आंगनवाड़ी, शिक्षण संस्थान, स्वास्थ्य केंद्र, पटवारी चौकी, पंचायत भवन, सीएससी सेंटर आदि में ब्रॉडबैंड की वस्तुस्थिति की सूचना निर्धारित प्रारूप में देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पंचायत राज विभाग को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत को कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हाईटेक किया जाना है। कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्शन संयोजन हेतु राज्य एवं केंद्र वित्त की धनराशि को उपयोग में भी ला सकते हैं।
इस मौके पर उन्होंने जनपद के संबंधित अधिकारियों से उनके कार्यालयों में ब्रॉडबैंड कनेक्शन के संबंध में जानकारी ली है तथा जहाँ ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी नहीं है, उन स्थानों के लिए योजना बनाई जाने की बात कही। साथ ही जितने सीएससी सेंटर व कार्यालय हैं उनमें ब्रॉडबैंड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अनूप काला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, पीडी स्वजल दीपक रावत, एसीएमओ डॉ. जी.एस. तालियान, एई लोनिवि जी.एस.कौण्डल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post