जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर मध्य प्रदेश जबलपूर से औली घूमने आये पर्यटकों का वाहन शुक्रवार को औली से वापस लौटते हुए सुनील बैंड के पास अनियंत्रित होकर खड्ड साइड में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार चालक सहित चार लोग घायल हो गये है। जिसमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है।
वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार जबलपूर मध्य प्रदेश का एक परिवार औली घूमने आया था। शुक्रवार को औली से जोशीमठ, हरिद्वार के लिए वापस लौट रहा था तो अचानक सुनील बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा और एक पेड़ पर लटक गया। वाहन में चालक सहित दो पुरूष और दो महिलाऐं सवार थी। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस का रेस्क्यू दल, आईटीबीपी जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र सुनील जोशीमठ में उपचार हेतु ले जाया गया और गंभीर रूप से घायलों को मुख्यालय गोपेश्वर के हायर सेंटर भेज दिया गया है। घायल पर्यटकों में अनुपम सोनी पुत्र गोविंद सोनी उम्र 32वर्ष जबलपुर मध्य प्रदेश, संकल्प पटेल पुत्र संजय पटेल 33 वर्ष जबलपुर, प्रार्थना सोनी, पत्नी अनुपम सोनी 30 वर्ष, और शिवानी पटेल पत्नी संकल्प पटेल 30 वर्ष शामिल है। गंभीर घायल जिन्हें जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है उनमें संकल्प पटेल और शिवानी पटेल शामिल है।