बिहार ब्यूरो
पटना : पूर्व विधायक स्व. जनार्दन मांझी का आज भागलपुर में अंतिम संस्कार किया गया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक स्व. जनार्दन मांझी के अंतिम संस्कार के उपरांत उनके पुत्र एवं ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज से दूरभाष पर वार्ता कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि स्व. जनार्दन मांझी एक कुशल राजनेता थे । वे लगातार 15 वर्षां तक विधायक रहे थे। स्व. जनार्दन मांझी जी बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र से एक बार एवं अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे। वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध था । उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति है ।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का कल निधन हो गया था । स्व. जनार्दन मांझी एक कुषल राजनेता के साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय थे । वे बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे। उनसे मेरा व्यक्तिगत संबंध थे । उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व विधायक जनार्दन मांझी का अंतिम संस्कार किया गया, दिवंगत पूर्व विधायक के पुत्र और बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने श्मशान घाट पर मुखाग्नि दी । इस दौरान भागलपुर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व विधायक के सम्मान में श्मशान घाट पर अंतिम विदाई के दौरान सलामी शस्त्र भी दी गई ।, बरारी सीढ़ी घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान बांका से जदयू सांसद गिरधारी यादव, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, नाथनगर से राजद विधायक अली अशरफ सिद्धकी, पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान, भागलपुर जदयू के जिला अध्यक्ष पंचम श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, लोजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद परवेज जमाल सहित बड़ी संख्या में सभी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Discussion about this post