posted on : नवम्बर 3, 2023 5:18 अपराह्न
कोटद्वार। कोटद्वार स्थित डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के बाद वंदे मातरम छात्र संगठन ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। संगठन संयोजक शुभम सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन की ओर से अध्यक्ष पद पर अभिषेक अग्रवाल, सचिव पद पर पारस नेगी और विवि प्रतिनिधि पद पर सेजल अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित किया है।


