posted on : जून 17, 2020 5:19 अपराह्न
बदरीनाथ (चमोली)। बदरीनाथ धाम में विगत 11 से 16 जून तक 309 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को दर्शनों की अनुमति मिलने पर पहले दिन 11 जून को 92 तथा दूसरे दिन 29 श्रद्वालुओं ने दर्शन किए। बीते छह दिनों में 309 स्थानीय श्रद्वालुओं ने बदरी विशाल के दर्शनों का पुण्य अर्जित किया। कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने केवल माणा एवं बामणी गांव के स्थानीय निवासियों को ही मंदिर जाने की अनुमति दी है। स्थानीय निवासियों को छोडकर अगामी 30 जून तक किसी को भी दर्शनों की अनुमति नही है।
Discussion about this post