कोटद्वार । नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-15, गोविन्दनगर में युवक के कोरोना पोजेटिव संक्रमित होने की सूचना के बाद नगर निगम प्रशासन भी पूरी हरकत में आ गई है। शहरी इलाकों के केंद्र बिंदु क्षेत्र में पहला मरीज मिलने से जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन सकते में है। प्रशासन द्वारा सम्बन्धित इलाके को सीज किया है और लोगों से घरों में रहने की अपील की है ।
शनिवार को कोटद्वार में एक युवक और उसकी माँ की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव मरीज की जानकारी प्रशासन को जैसे ही हुई एक्शन मोड में आते हुए नगरनिगम व पुलिस ने अपनी टीम के साथ पहुच कर मोहल्ले को सील कर दिया व पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज करवाया। कोतवाल मनोज रतूडी ने गोविन्दनगर निवासियों से अपील भी की कहा कि सभी मोहल्ले वासी अपने घरों में रहकर कोरोना से बचाव करें। गोविन्दनगर को सीज कर दिया गया । आवश्यक सामग्री की पूर्ति प्रशासन करवायेंगा ।
Discussion about this post