कोटद्वार । उत्तराखण्ड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहे राजकीय बेस अस्पताल के डाक्टरों, स्टाफ नर्स सहित अस्पताल के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश के नागरिक कोरोना संक्रमण के चलते घरों में रहने को मजबूर हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं।
सीताराम पोखरियाल ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी अपने परिजनों से दूर रहकर हमारे लिए कोरोना से लड़ रहे हैं।इस अवसर पर बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला, डॉ. जेसी ध्यानी, मनमोहन सिंह चैहान ,संतन सिंह रावत ,सरदार नरेश सिंह ,गणेश गौड़ ,प्रवीन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post