कोटद्वार । प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना महामारी के चलते अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सोशल डिटेन्स का अनुपालन करते हुए पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया, तथा अपनी जान जोखिम में डालकर विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी सम्मानित करते हुए मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया।
मालवीय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे है, महामारी के चलते लोग लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे है, वहीं सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर नगर क्षेत्र की चाकचैबंद सफाई व्यवस्था में लगे है, उन्होंने सफाई कर्मियों के बुलंद हौसलों ही प्रशंसा करते हुए कहा कि लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद कोरोना योद्धाओं को पुरूस्कृत एवं सम्मानित भी किया जायेगा, साथ ही मीडिया कर्मियों की भूमिका की भी सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के लिए कवरेज कर रहे पत्रकार भी इस कठिन घड़ी में अपने दायित्वों के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से काम कर रहे है, उन्हीं की बदौलत समाज में घटने वाली पल-पल की खबरें आम जन तक पहंुच रही है। साथ अखबार के वितरकों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते अखबारों के वितरण करने वाले लोग भी घर-घर तक नियमित अखबार पहुंचा रहे है, जोकि सराहनीय कार्य है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, शकुंतला चैहान, कृष्णा बहुगुणा, विजय नारायण सिंह, मनवर सिंह आर्य, विजय रावत, राकेश शर्मा, अंकुर भंडारी, हर्षिता, जितेन्द्र भाटिया, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी, अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी, सोमेन्द्र चौधरी, पार्षद गीता नेगी, राकेश बिष्ट, विवेक शाह, अनिल रावत, अमित नेगी, प्रवेन्द्र सिंह रावत, सुखपाल शाह सहित मौजूद थे।
Discussion about this post