कोटद्वार । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार चुनाव के मद्देनजर आयोजित वर्चुअल रैली के खिलाफ कोटद्वार जिला युवा कांग्रेस द्वारा स्थानीय कांग्रेस मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित राज सिंह ने की ।
कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि ने कहा कि एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से बेहाल है। बिहार में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा जनता को इस महामारी में भुखमरी और बेरोजगारी से बचाने की बजाय चुनावी तैयारी में व्यस्त है।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमित राज सिंह, महासचिव अनिल रतूड़ी, सुधांशु नेगी, सूरज प्रसाद कांति, नरेश कोटनाला, शुभम शर्मा, नीरज रौतेला, सुमित रावत, सौरभ पांडे, भास्कर, राजा आर्य, पवन नेगी, संजीव, जावेद आदि लोग मौजूद रहे।



Discussion about this post