पौड़ी : सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी सर्किट हाउस में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना एवं संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम की कार्य प्रगति को लेकर समीक्षा की। उन्होने क्षेत्र में मुहैया आवश्यक वस्तुओं, स्वास्थ्य सेवा आदि को बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा मास्क का उपयोग को गम्भीरता पूर्वक से कराने के निर्देश दिये।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि 26 अप्रैल 2020 को यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुलेगें। 29 अप्रैल 2020 को केदारनाथ धाम के तथा 15 मई 2020 को बद्रीनाथ के कपाट खुलेगें। कहा कि कोई मतभेद नही होना चाहिए, मर्यादा एवं परंपराओं का खयाल रखा गया है। पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि आने वाल समय में यहां कुजीन का स्वाद लेने, एकान्त बास, होलीडे स्पेण्ड करने, ध्यान, मेडिटेशन के लिए लोग निश्चित रूप से यहां आयेगे। बाहरी देश में जाने वाले टूरिष्ट, अब विदेश नही जा पायेगें। क्षेत्र में टूरिज्म फैलेगा इसमें एडवेंचर, ट्रेकिंग टूरिज्म तथा होम स्टे टूरिज्म आदि शमिल है। जिस हेतु उन्होने कोरोना फ्री पर्यटन को बढ़वा देने हेतु अधिकारियों से भी सुझाव मांगा गया। कहा कि आने वाले समय में टूरिज्य के क्षेत्र में तीन बाते आवश्यक होगी, सैनेटाइज करना, मास्क लगाना एवं सामाजिक दूरी रखना जरूरी होगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल में अज्ञात बीमार से पशुपालकों के बकरी मरने पर उपजिलाघिकारी चौबट्टाखाल से जानकारी ली। जिस पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि पशुपालन विभाग के चिकित्सको के टीम द्वारा जांच की गई है। जिस पर पर्यटन मंत्री ने बताया कि चौबट्टाखाल एवं रूद्रप्रयाग में अज्ञात बीमारी से बकरी मरने के बारे प्रदेश के पशुपालन मंत्री को पत्र भेज दिया गया है। कहा कि पशुपालकों को मुआवजा दिया जायेगा।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मुहैया स्वास्थ्य सुविधा की विस्तृत जानकारी ली तथा सीजनली बीमारी को द्ष्टिगत रखते हुए, क्षेत्र में आवश्यक औषधी के साथ एम्बुलेंस को मुवमेन्ट में रखने को कहा। वहीं जिले में आवश्यक सामाग्री एवं खाद्यान के समीक्षा के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में समस्त गोदामों में पर्याप्त मात्र में खाद्यान उपलब्ध है। सरकारी सस्ते गल्ले के माध्यम से जून तक तीन माह के राशन वितरित किये गये है। साथ ही कहा कि जनपद में ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ तहत लाभार्थी को चावल निशुल्क वितरण हेतु आदेश जारी कर दिया है। जबकि उज्ज्वला योजना के तहत तीन माह के लिए मुफ्त गैस सिलेण्डर की रिफिल/भरई हेतु सुगम सुविधा मुहैया कराते हुए वितरण किया जा रहा है। सभी स्थानों पर पर्याप्त मात्र में आवश्यक सामाग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन गम्भीरता से कार्य कर रही है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अंशुल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम. बहुखण्डी, डीएसओ के.एस. कोहली, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Discussion about this post