posted on : जून 7, 2023 9:27 अपराह्न
कोटद्वार । भारतीय जनता महिला मोर्चा जिला कोटद्वार की ओर से लखपति दीदी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास पर जाकर उनके अनुभव साझा किए गये। भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया ने महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ लाभार्थियों के अनुभव साझा किए। लाभार्थियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। वे ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने गरीबों के बारे में दिल से सोचा है। इस दौरान लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक मीनू डोबरियाल, सह संयोजक रजनी बिष्ट, लक्ष्मी नेगी, नीरूबाला खंतवाल, आशा ध्यानी, मानेश्वरी बिष्ट, माया शाह और किरन राजपूत सहित अन्य महिला कार्यकर्ता मौजूद रही ।



