posted on : जून 7, 2023 1:21 पूर्वाह्न
रामनगर/काशीपुर : एसपी रेलवेज अजय गणपति ने जीआरपी चौकी रामनगर और काशीपुर का किया औचक निरिक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश । पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड अजय गणपति कुंभार द्वारा चौकी जीआरपी रामनगर, चौकी जीआरपी काशीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान एसपी रेलवेज अजय गणपति द्वारा रेलवे स्टेशन रामनगर, रेलवे स्टेशन काशीपुर का भी निरीक्षण किया, एसपी रेलवेज अजय गणपति द्वारा चौकियों में नियुक्त अधिकारी /कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याओं के बारे में पूछा तथा अधिकारी एवं कर्मचारियों को लगन व मेहनत से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया।