कोटद्वार : कोटद्वार में पशु पालन विभाग से सेवानिवृत्त गणेश जोशी ने दी अपनी चार माह की पेशंन पीएम केयर फण्ड में दी है. पशुपालन विभाग से सेवानिवृत्त हुए गणेश जोशी ने अपने चार महीने की पेंशन कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों व प्रशासन को उनके महत्वपूर्ण कार्य के लिए नमन करते हुए समर्पित करने की बात कहते हुए एक लाख रुपए प्रधानमंत्री केयर फण्ड एवं 11 हजार रुपए की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी.
गणेश जोशी ने कुल 01 लाख 11 हजार रुपए की धनराशि महादेवी कीर्तन मंडली पदमपुर के सहयोग से प्रदान की उन्होनें बताया कि जैसां कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्ढा ने लोगों से इस वैश्विक महामारी के काल में खुलकर मदद देने की अपील की है तो उनके निर्देशों का अनुपालन करते हुए उन्होनें इस धनराशि का चेक उपजिलाधिकारी को सौंपा है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भाबर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जशोला, मण्डल उपाध्यक्ष लता बलूनी, महामंत्री गौरव जोशी, कैलाश खुल्बे, नीरज जोशी आदि लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post