कोटद्वार । बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पौडी जिले के कोरोना आपदा प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बेस अस्पताल से 7 कोरोना मरीजों के ठीक होने पर उनको शुभकामना दी व सातों कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पताल से जाने पर मरीजों का फूल बरसाकर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर मंत्री डॉ. हरक सिंह ने सीएमएस डॉ. वीके काला , अन्य चिकत्सकों व समस्त नर्सिंग स्टाफ को उनके सानिध्य में मरीजों के ठीक होने हेतु डाक्टर और स्टाफ का साधुवाद किया। इस मौके पर मंत्री ने 150 कोरोना जाच किट भी बेस अस्पताल को दिए।
मंत्री ने अपने सन्देश में कहा कि सभी लोग कोरोना मरीजों को सहयोग करें व उन्हें मनोबल से अवश्य मजबूती दें, उनके साथ भेदभाव न करें। कोरोना से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर ही लड़ा जायेगा। सीएमएस डॉ. काला ने बताया कि 13 मरीजों की जांच आनी बाकि है।3 पहले ठीक हो गए थे. कुल 23 मरीजों में कोरोना के लक्षण थे ।
Discussion about this post