चमोली : जनपद स्तर पर सरकारी भूमि का लैंड बैंक तैयार करने को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए समस्त विभाग अपनी भूमि का संकलित विवरण निर्धारित प्रारूप में तैयार करते हुए जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड बैंक के माध्यम से भविष्य में सरकारी भूमि का उपयोग उचित योजना के साथ बुनयादी सुविधाओं की स्थापना हेतु किया जाएगा। विभागों के पास समस्त आवासीय, अनावासीय, खाली भूमि, अतिक्रमित संपत्तियां या अन्य किसी भी प्रकार की भूमि जिस पर विभाग का आंशिक या पूर्ण कब्जा हो, उसका विवरण निर्धारित प्रारूप में संकलित करते हुए उपलब्ध करें। भूमि अभिलेखों जांच करते हुए अभिलेखों को अपडेट किया जाए। उन्होंने कहा कि भूमि संबधी अभिलेखों को अपडेट करने हेतु तहसील स्तर से भी वांछित सहयोग लिया जा सकता है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए भी उचित रूप से प्रबंध किए जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ इन्द्र सिंह नेगी, डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, सीटीओ मामूर जहॉ, सीओ पुलिस नताशा सिंह सहित सभी एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।