posted on : मार्च 19, 2023 3:02 अपराह्न
रिखणीखाल । मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत रविवार को रिखणीखाल मंडल के बसडा शक्ति केंद्र में मुख्य वक्ता विनोद रावत ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता, जब तक हम अपने बूथ को मजबूत नहीं कर पाएंगे तब तक हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे । आमजन को अपने साथ लाना और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए । जब तक हम इन योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारेंगे तब तक बूथ को मजबूत कर पाना भी कठिन होगा।
लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक महंत दिलीप सिंह रावत, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल एवं जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी सहित सभी उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुए रावत ने आगे कहा कि आम लोगों का विकास ही गांव का विकास राज्य का विकास और राष्ट्र का विकास होता है । जब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति का आर्थिक, सामाजिक विकास न हो तब तक एक समृद्ध व विकसित राष्ट्र की कल्पना करना भी बेकार है हमें चाहिए कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बनाए जा रहे नकल विरोधी कानून से नकल माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का कार्य किया जा रहा है, युवाओं का भविष्य बेहतर बनाने के लिए नकल विरोधी कानून का बनना जरूरी था इसके लिए आप सभी को इस कानून को सभी तक पहुंचाना अनिवार्य है।
शक्ति केंद्र बसडा में आयोजित कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण को स्थानीय व्यक्तियों ने पढ़ा और ग्रामीणों ने अपने अपने बूथों को सशक्त करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक किशोर देवरानी, शक्ति केंद्र प्रभारी पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान चंद्रावत, भारत सिंह नेगी, दिनेश चतुर्वेदी, दीनबंधु देवरानी, सौरभ, जितेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, जगदीश प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण, पांचों बूथों के बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।


