posted on : मार्च 15, 2023 6:44 अपराह्न
कोटद्वार : भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस कर मैदान में उतरने लगी है। एक और जहां भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला और राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई जनसंघ और भाजपा के संस्थापक पुरातन कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का काम कर रहे । इस पर गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाई ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर नए कार्यकर्ताओं को पुरातन कार्यकर्ताओं से परिचय कराया जा रहा है । जिससे पार्टी को नई मजबूती मिलेगी और साथ ही पुरानी कार्यकर्ताओं का नए कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन भी मिलेगा । जो आगामी चुनाव में पार्टी के हित में होगा।



