posted on : मार्च 15, 2023 4:47 अपराह्न
कोटद्वार । नकल विरोधी कानून पारित होने पर भारतीय जनता पार्टी जनपद कोटद्वार की ओर से धन्यवाद एवं आभार रैली का आयोजन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत एवं जिला प्रभारी राकेश नैनवाल के नेतृत्व में देवी मंदिर से नजीबाबाद चौराहे से होकर झंडा चौक तक रैली निकाल कर किया गया ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नकल करते हुए या कराते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 10 करोड़ रुपए तथा सजा का कठोर प्रावधान रखा गया है इस कानून के पास होने से जहां एक और नकल माफियाओं में खौफ का माहौल है तो वहीं छात्रों में उत्साह का संचार हो रहा है । छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए धामी सरकार ने नकल विरोधी कानून बनाया और जिसे अमल में लाया जा रहा है । उत्तराखंड एंटी कॉपीइंग लॉ के तहत छात्रों के पेपर लीक किए जाने के मामले में भी कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया गया है।
एक्ट में प्रावधान किया गया है कि अगर कोई छात्र भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक करता है, या फिर नकल करके परीक्षा पास होता है तो उस छात्र पर 10 वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। इसका अर्थ यह हुआ कि अगर कोई छात्र इस प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया गया तो वह 10 वर्षों तक किसी भी भर्ती परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेगा। वह भर्ती परीक्षाओं में हिस्सा नहीं बन पाएगा। ऐसे छात्रों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। यह नियम प्रश्न पत्र लीक करने वाले और उसे खरीद कर बेईमानी से परीक्षा पास करने वाले छात्रों पर लागू होगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी राकेश नैनवाल, उमेश त्रिपाठी, राम प्रकाश शर्मा, पंकज भाटिया, मनोज पांथरी, नीरूबाला खंतवाल, रामेश्वरी देवी, नीना बेंजवाल, दर्शन सिंह बिष्ट, संग्राम सिंह भंडारी, मोहन सिंह नेगी, राकेश देवरानी, दीपू पोखरियाल, मंजू जखमोला, पिंकी खंतवाल, अनिता उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।


