posted on : मार्च 14, 2023  6:53 अपराह्न  
	हरिद्वार : जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने अवगत कराया है कि वादकारियों को सुलभ न्याय उपलब्ध कराये जाने एवं अधिवक्ताओं के अनुरोध को दृष्टिगत रखते हुए वे प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को, चकबन्दी वादों की सुनवाई तहसील रुड़की स्थित न्यायालय कक्ष में करेंगे l
 
 
 
								
								
															 
			 
                                


