posted on : मार्च 2, 2023 10:18 अपराह्न
देहरादून : उत्तराखण्ड में बार-बार डोल रही धरती किसी बड़े खतरे का संकेत दे रही है। यहां रूक-रूककर आ रहे भूकंप के झाटके लोगों को परेशान कर रहे हैं। आज भी प्रदेश के पौड़ी और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इनकी तीव्रता काफी कम थी। पौड़ी जिले में आज सुबह 10 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। भूकंप का केन्द्र 5 किलोमीटर गइराई में पाया गया। वहीं बागेश्वर जिले में सुबह 4 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई। भूकंप के कारण कहीं से किसी नुकसान का समाचार नहीं हैं।


