posted on : जनवरी 20, 2023 8:09 अपराह्न
उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्रान्तर्गत एक अज्ञात शव SDRF ने किया बरामद। 20 जनवरी 2023 को थाना मोरी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मोरी क्षेत्रान्तर्गत बदरासू गांव के पास जंगल में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर पोस्ट मोरी से HC राजेश कुमार के हमराह SDRF टीम स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर एक अज्ञात शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।


