एम्स ऋषिकेश के परामर्श पर 14 दिन क्वांरटीन पर ऋषिकेश रहेगे बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 4 मई तक रावल को ऋषिकेश में रूकने का परामर्श दिया गया इसके बाद दूसरा कोरोना टेस्ट किया जायेगा।
4 मई स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात जोशीमठ जा सकेंगे श्री बद्रीनाथ धाम के रावल।
ऋषिकेश । श्री बदरीनाथ धाम के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उनके तीन सेवको की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश से जारी रिपोर्ट के हवाले से एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल एवं मेडिकल शोसियल सर्विस आफिसर हेमचंद्र भट्ट ने यह जानकारी दी।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड से जुड़े मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया एम्स से उन्हें इस बावत सूचना मिली कि प्रथम दृष्टया बदरीनाथ के रावल एवं उनके सहयोगी स्वस्थ हैं। अलबत्ता रावल को 4 मई तक ऋषिकेश में ही होम क्वारेंटाईन की सलाह गयी है। तत्पश्चात उनका दूसरा कोरोना टेस्ट किया जाना है। दूसरे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के पश्चात रावल जोशीमठ रवाना होंगे।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी को देखते हुए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट की तिथि परिवर्तित कर 15 मई की गयी है। पहले यह तिथि 30 अप्रैल निश्चत थी।
Discussion about this post