एक घंटे तक सड़क पर रहे प्रवासी, प्रशासन ने मंगाई नई बस
गौचर में जांच के बाद भराड़ीसैंण ले जा रहा था प्रवासियों को
कर्णप्रयाग / चमोली । गुरूवार को गौचर में जांच के बाद संस्थागत क्वारंटाइन के लिए जा रहे 22 प्रवासियों को बस चालक ने सड़क पर उतार दिया और खुद बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर प्रशासन ने मामले में पुलिस को संबधित बस चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने गुरूवार देर शाम बस चालक पर केस दर्ज किया। जबकि प्रवासियों को भराड़ीसैंण छोड़ने के लिए अन्य बस भेजी। लेकिन इस बीच एक घंटे से अधिक समय प्रवासियों ने सड़क पर गुजारा।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को हरिद्वार से चमोली आए 22 प्रवासियों को मेडीकल जांच के बाद एक निजी बस से गौचर से भराड़ीसैंण भेजा गया। लेकिन गौचर से करीब 20 किमी आगे सिरोली में बस चालक ने सभी प्रवासियों को बस से उतार दिया और खुद बस लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीएम वैभव गुप्ता ने कार्रवाई की। वैभव गुप्ता ने बताया कि प्रवासियों को भराड़ीसैंण छोड़ने के लिए कर्णप्रयाग से दूसरी बस भेजी गई। वहीं पुलिस उपनिरीक्षक सुमित चैधरी ने बताया कि बस चालक पर महामारी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जिसे देर शाम जमानत पर छोड़ दिया गया।
158 श्रमिकों को यूपी के लिए भेजा गुरूवार को प्रशासन ने जिले से उत्तर प्रदेश जाने वाले 258 श्रमिकों को बसों से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया। नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सभी श्रमिकों के लिए 06 बसें भेजी गई हैं।



Discussion about this post