कोटद्वार । विगत चार मई को कोटद्वार थाने में तैनात सिपाही मधुसूदन परिहार बिष्ट द्वारा साईबर सैल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि किसी अज्ञात हैकर द्वारा उनका सोशल मीडिया अकाउन्ट फेसबुक किसी ने हैक कर लिया है । अज्ञात हैकर द्वारा उनकी फ्रेंड लिस्ट में अंकित दोस्तो से बीमारी का बहाना बनाकर पैसे की मांग की जा रही थी जिस पर उनके दो मित्रो द्वारा भारतीय स्टेट बैंक एंव कोटेक महिन्द्रा बैंक के माध्यम से क्रमशः पंद्रह हजार व पांच हजार की धनराशी हैकर के खाते में यह मानकर ऑनलाईन ट्रांस्फर की गयी थी कि शायद पैसे की मांग उनके मित्र मधुशूदन द्वारा की गयी होगी। पैसे भेजने के बाद जब उनके द्वारा आवेदक से पैसे पहुंचने की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि धनराशी हैकर द्वारा अपने खाते में जमा करवाई गयी है ।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि उपरोक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मामलें को गंभीरता से लेते हुए साईबर क्राईम सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के दोस्तो जिनके द्वारा हैकर के खाते में धनराशी ऑनलाईन से ट्रांसफर की गयी थी से उनके बैंक की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित बैंको से गेटवे की जानकारी की गयी । बैंक से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि ऑनलाईन हैकर द्वारा उक्त धनराशी को अपने पेटीएम पेमेन्ट बैंक के खाते में प्राप्त की गयी है । साईबर सैल द्वारा पेटीएम पेमेन्ट बैंक के नोडल अधिकारी से सम्पर्क किया गया तथा सम्बन्धित खाते को ब्लॉक कराया गया तथा ऑनलाईन हैकर द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशी को वापस बरामद करवाया गया । जो आवेदक के दोस्तो के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है ।इस कार्य में मुख्य भूमिका कैलाश शाह द्वारा निभाई गई है



Discussion about this post