कोटद्वार । पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं महापौर हेमलता नेगी ने कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे विभिन्न विद्यालयों के स्वंय सेवी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की है। साथ ही छात्रों को लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया।
कालाबड़ स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को सम्मानित करते हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिससे लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ गयी है, उन्होंने महामारी से घबराने की बजाय मुकाबला करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि महामारी को सिर्फ जागरूता से ही दूर भगाया जा सकता है।
उन्होंने मेरबान सिंह कंडारी विद्या मंदिर के छात्रों के मास्क बनाकर लोगों को वितरण किये जाने की भी सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के इस प्रकार के कार्य करने से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूता अभियान चलाये जाने के भी बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर वैल्यूज फाउंडेशन देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी ने कहा कि फाउंडेशन स्वंय सेवकों को मास्क बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में कपड़ा व सिलाई मशीन की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है।
सम्मानित होने वालों में अंकुश शाह, रोबिन नेगी, आदित नेगी, मानषी नेगी, निशांत, काजल नेगी, अंकित गुंसाई, बादल चैधरी, नीलम चैहान, प्राची असवाल, कंचन नेगी, राहुल नेगी, सपना बलूनी, साक्षी, सिंघी, शालनी कुलाश्री सहित अपने गुल्लक में से पीएम केयर फंड में जमा करने वाली छोटी बालिका आदिती नेगी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैल्यूज फाउंडेशन के अध्यक्ष शिवम नेगी, कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव आशीष काला, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत मौजूद थे।



Discussion about this post