posted on : नवम्बर 28, 2022 3:38 अपराह्न
ऋषिकेश : जनपद पौड़ी गढ़वाल-पशुलोक बैराज, ऋषिकेश से SDRF ने किया शव बरामद। आज 28 नवंबर 2022 को थाना लक्ष्मण झूला द्वारा SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पशुलोक बैराज मे एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पशुलोक बैराज में दिखाई दे रहे शव को त्वरित कार्यवाही करते हुये बैराज से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान हंसराज खुराना, उम्र – 80 निवासी – जयपुर राजस्थान के रूप में हुई । रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत, मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार, मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी, आरक्षी मातबर सिंह, आरक्षी जितेन्द्र रावत, आरक्षी रोहित सिंह एवं चालक जितेन्द्र चौधरी शामिल रहे ।