कोटद्वार । उत्तराखंड में शुक्रवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। दोनो कोटद्वार में बाहरी प्रदेशो से आये हुए है ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुराम राय पब्लिक स्कूल में बनाये गये क्वारनटाइन सैंटर से भेजे गये सैम्पल में यमकेश्वर निवासी का एक युवक कोरोना पॉजेटिव आया है। बताया गया है कि यह युवक विगत 24 मई को मुम्बई से प्रदेश वापस आया था। वहीं दूसरा युवक सिम्बलचौड कोटद्वार निवासी भी गुरु रामराय स्कूल के क्वारनटाइन सैंटर में विगत 21 मई को गुडगांव से कोटद्वार आया था जिसकी रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है ।
पौड़ी के सीएमओ डॉ. मनोज बहुखण्डी के अनुसार कोटद्वार के गुरुरामराय स्कूल में बनाये गये क्वारनटाइन सैंटर के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर का रहने वाला युवक हाल ही में मुम्बई (महाराष्ट्र) से कोटद्वार पहुंचा था व दूसरा युवक कोटद्वार का ही रहने वाला है जो कि गुडगांव(हरियाणा) से कोटद्वार पहुँचा था । दोनो के सैम्पलो की रिपोर्ट पाजीटिव आई है । इसके साथ ही पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गई, जिनमें से 01 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 24 मरीज अस्पताल में उपचाररत हैं।



Discussion about this post