चमोली । बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र भट्ट ने अपने विधान सभा क्षेत्र के 195 ग्राम सभाओं को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए प्रत्येक ग्राम सभा को विधायक निधि से दस-दस हजार रुपये की धनराशि निर्गत की है।
बदरीनाथ के विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यह धनराशि अपनी विधान सभा क्षेत्र के जोशीमठ ब्लाॅक की 58, दशोली की 65 व पोखरी ब्लाॅक की 72 ग्राम सभाओं को दस-दस हजार रुपये की धनराशि विधायक निधि से निर्गत की है।
बताया कि इस विधायक निधि से इस धनराशि के निर्गत किये जाने के लिए उन्होंने चमोली के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र भेजा है। साथ ही तत्काल धनराशि निर्गत कर प्रधानों को उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है ताकि प्रधान इस धनराशि से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सामग्री खरीद सकें।



Discussion about this post