posted on : नवम्बर 9, 2022 2:28 अपराह्न
हरिद्वार : ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हो रही गौकशी की घटना पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के सख्त निर्देश पर भगवानपुर पुलिस द्वारा पंद्रह तस्करों को जिले से तड़ीपार करने के लिए लगाया गया गुंडा एक्ट। 09 नवम्बर 2022 थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में गौकशी करने वाले 15 अपराधियों के विरूद्ध गुन्डा अधिनियम की कार्यवाही की गयी। उक्त व्यक्ति गौकशी के अपराधो में लिप्त हैं जिनका पूर्व में थाने पर आपराधिक इतिहास है, जिनके विरुद्ध जनता का कोई व्यक्ति इनके खिलाफ थाने पर शिकायत नही करता है व शातिर किस्म के अपराधी है जनता में इनका भय व्याप्त है। उपरोक्त का समाज में स्वच्छन्द विचरण करना जनता के हित मे प्रतीत नही होता है। अभियुक्तगण की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतू उक्त अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना हाजा पर गुन्डा अधिनियम में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
- नफीस पुत्र तहसीन निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
- सलीम पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
- मुन्तजीर उर्फ मून पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
- काला पुत्र इमामी निवासी ग्राम सिकरोडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
- इकराम उर्फ कामू पुत्र रूस्तम निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
- फूरकान पुत्र इशाक निवासी सिकरौडाथाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
- महबूब पुत्र इशाक निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0
- राशिद पुत्र रहीश निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर हरि0
- रिहान पुत्र कबीर निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
- सोनी पुत्र अब्बास निवासी सिरचन्दी
- परवेज पुत्र मुस्ताक निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
- परवेज पुत्र बुद्दू उर्फ शौकत निवासी सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार
- युसुफ पुत्र रियाजुल निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर हरि0
- वसीम पुत्र इमरान निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0
- इरशाद पुत्र फय्याज निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरि0l