posted on : नवम्बर 5, 2022 11:39 अपराह्न
रूडकी : उत्तराखंड के नवाचारी शिक्षकों को टीम मंथन गुजरात द्वारा राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम मंथन गुजरात द्वारा उमिया उंझा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. जिसमें नवाचारी शिक्षकों को राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगी. उत्तराखंड प्रदेश से प्रतिभा डोलका, सीमा राठी, नंदी बहुगुणा, सरोज बाला सेमवाल, विश्म्बरी भट्ट, आचार्य संतोष व्यास, जसपाल सिंह असवाल, दिनेश सिंह बिष्ट, राजीव थपलियाल, रविन्द्र कुमार, विनोद रावत, कमलेश बलूनी एवं तेजोमही बधानी नवाचारी शिक्षक सम्मानित होंगे.