posted on : सितम्बर 30, 2022 11:34 पूर्वाह्न
रूडकी : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडियाकी की छात्रा सलोनी चटवाल ने बनाया कबाड़ से जुगाड़, पानी को वेस्ट होने से बचायेगा यह अलार्म सिस्टम। विद्यालय में पढने वाली कक्षा 08 की छात्रा सलोनी चटवाल ने कबाड़ से जुगाड बनाकर पानी को वेस्ट होने से बचाने के लिए सार्थक प्रयास किया हैी। जिसे वर्किंग मॉडल ऑफ वाटर अलार्म सिस्टम का नाम दिया गया हैं । विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिभा डोलका की देखरेख में छात्रा के द्वारा यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया हैं ।
प्रोजेक्ट बनाने के लिए उपयुक्त सामग्री- बैटरी, पुराना स्विच, प्लास्टिक बोतल, तार, टेप, फेविकोल, हार्ड बोर्ड सामान की जरूरत पडती है । छात्रा ने बताया कि इसको बनाने की विधि – हमारी विज्ञान की अध्यापिका प्रतिभा डोलका ने हमें बताया कि पानी का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। इसलिए उनके संरक्षण में मैंने वाटर अलार्म सिस्टम का एक वर्किंग मॉडल बनाया है। जिसमें एक बेकार पड़ी बोतल को आधा काटकर एक चकोर हार्ड बोर्ड पर चिपका दिया फिर बैटरी स्विच और बजर को तार को साथ थोड़ी दूरी पर जोड़ दिया व उन सभी के तारों को एक दूसरे से जोड़ दिए फिर उन तारों को बोतल के अंदर टेप की सहायता से चिपका दिया और बोतल के चारों ओर भी वाइट टेप लगा दी।
छात्रा ने बताया कि वर्किंग मॉडल की प्रक्रिया में सबसे पहले हम हार्डबोर्ड पर लगे स्विच को ऑन करते हैं फिर जो हमने प्लास्टिक टैंक बनाया है उसमें पानी डालते हैं जब तक टैंक पानी से भर ना जाए। जैसे ही पानी टैंक में लगे तार को छुएगा बजर बजने लग जाएगा और हमें पता चल जाएगा कि टैंक भर गया है और हम मोटर का स्विच बंद कर देंगे जिससे पानी को बेकार होने से बचाया जा सकता है। इस पुरे प्रोजेक्ट को निर्माण करने में मात्र 30 रूपये की लागत लगती है ।