posted on : सितम्बर 26, 2022 9:05 अपराह्न
पौड़ी । महिला उत्थान एवं सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य द्वारा दिवंगत बेटी कु. अंकिता के गाँव पौड़ी स्थित डोभ श्रीकोट जाकर दिवंगत बेटी के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा आश्वासन दिया कि कु. अंकिता के साथ घटित घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले ही जांच में तेजी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, साथ ही इस मामले की त्वरित सुनवाई के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने की बात की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि गांव के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र को भी उच्चरित करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी ने भी इस घटना के संबंध में परिवार की हरसंभव सहायता करने की बात कही है।


