posted on : सितम्बर 26, 2022 8:58 अपराह्न
कोटद्वार । उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में परिवहन मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन सौंपा । जिसमें मुख्य रुप से रोडवेज की कार्यशाला की दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान समय में कार्यशाला की स्थिति कार्य करने लायक नहीं है । जहां पर हल्की सी बरसात होने पर पूरे परिसर में कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है । बताया कि कोटद्वार रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है । कोटद्वार डिपो में पहले पर्वतीय मार्ग पर कई वाहन संचालित होते थे किंतु उत्तराखंड राज्य गठन होने के 5 साल बाद ही पर्वतीय मार्गो पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों से निजी वाहन वाले मनमाने किराया वसूलते हैं ।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि विशेष श्रेणी कर्मचारियों को कम से कम 22 हजार रुपए वेतन दिया जाए । विशेष श्रेणी एवं संविदा कर्मचारी जो निगम में पिछले कई वर्षों से सेवा कर रहे हैं उन्हें 60 वर्ष की अवधि पूर्ण करने पर ग्रेजुएटी की सुविधा प्रदान की जाए । रोडवेज डिपो के बाहर से हो रही डग्गामारी को हर संभव बंद किया जाए । वहीं कुछ कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास पर कोटद्वार डिपो की उपेक्षा का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मंत्री जी जिस क्षेत्र में भी गए तो वहां के परिवहन निगम कार्यालय में जरूर गये किंतु कोटद्वार परिवहन निगम के कार्यालय में आने की जहमत तक नहीं उठाई । यदि मंत्री जी परिवहन निगम की कार्यशाला में आते तो यहां की स्थिति बदल सकती थी ।


