posted on : सितम्बर 25, 2022 7:28 अपराह्न
उत्तरकाशी (सजवाण): डुंडा में आज शाम को विभिन्न संगठनों के द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने व आरोपीयों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर जुलूस निकाला । जलूस पुराना बाजार डुंडा से शुरू होकर मेन बाजार डुंडा होते हुए बस स्टैंड के सामने जाकर नारेबाजी कि गई। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से अपराधियों की संपत्ति की जांच करवाने की मांग की।और इस मामले की सीबीआई से जांच करने की बात कही। लोगों ने कहा कि इस जघन्य अपराध की त्वरित एवं निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने बात कही। इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति निधि सजवाण, प्रदेश महामंत्री संजय पवार, ग्राम वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी, कमलेश मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि निजोन, वरिष्ठ व्यापारी नेता नीलकमल निजोन, अरविंद कुमार शाह, चंद्र रोशन, शामिल थे।


