posted on : सितम्बर 25, 2022 7:06 अपराह्न
कोटद्वार । वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. वेदप्रकाश माहेश्वरी “शैवाल” के सौजन्य से साहित्यिक संस्था साहित्यांचल कोटद्वार के तत्वाधान में नजीबाबाद रोड स्थित महाराजा वेडिंग प्वाइंट कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट की ट्रस्टी, साहित्यांच्ल की सदस्या सर्वोदयार्थ समर्पित जीवन(श्री सुरेन्द्र लाल आर्य अभिनन्दन ग्रन्थ) की संपादक वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद, पूर्व प्रधानाचार्या डॉ मनोरमा ढोडियाल को “चंद्र ज्योति सम्मान -2020″ से सम्माननित किया गया । यह सम्मान मुख्य अतिथि विजय माहेश्वरी नजीबाबाद, साहित्यांच्ल के संरक्षकगण चक्रधर शर्मा ” कमलेश”, डॉ वेदप्रकाश माहेश्वरी “शैवाल “, प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोढ़ियाल “अरुण” डीलिट , वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव रिपुदमन बिष्ट के हाथों प्रदान किया गया । सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र व सम्मान राशि भेंट की गई । स्मरणीय है कि कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2020 व 21 में कार्यक्रम आयोजित नही किया जा सका था ।
मुख्यातिथि विजय कुमार माहेश्वरी (नजीबाबाद) ने कहा कि सरलता, सादगी व सौम्यता की मूर्ति डॉ.मनोरमा ढोण्डियाल वरिष्ठ साहित्यकार, शिक्षाविद व उत्कृष्ट समाजसेवीका हैं । महर्षि दयानंद ट्रस्ट के माध्यम से वे दीन दुखियों की सेवा कर रही हैं । सभा को वयोवृद्ध साहित्यकार चकधर शर्मा ” कमलेश”, डॉ. राम प्रसाद ध्यानी, डॉ. वेदप्रकाश माहेश्वरी “शैवाल “, प्रोफेसर नन्दकिशोर डोंडियाल “अरुण ” डी. लिट, डॉ आभा माहेश्वरी , डॉ. दीपिका माहेश्वरी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, सुरेन्द्र लाल आर्य ” सर्वोदयी पुरूष”, कैप्टन पीएल खंतवाल (रि.), प्रवेश नवानी , अनुसूया प्रसाद डंगवाल, प्रकाश चन्द्र कोठारी , डॉ. ललन बुडकोटी, शशिभूषण अमोली, जर्नादन ध्यानी, राकेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मोहिनी नौटियाल , बीना मित्तल , रोशन बलूनी, डॉ. विनोद सामंत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यांच्ल के अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद बुडकोटी व संचालन महासचिव मयंक प्रकाश कोठारी ” भारतीय” व एडवोकेट निशीथ माहेश्वरी*श ने संयुक्त रूप से किया ।


