posted on : सितम्बर 25, 2022 5:15 अपराह्न
कोटद्वार । समाज कल्याण, अल्पसंख्यक, परिवहन तथा प्रभारी मंत्री जनपद पौड़ी चंदन राम दास की अध्यक्षता में रविवार को भूमि संरक्षण वन प्रभाग लैंसडाउन के तिलवाढांग स्थित वन विश्राम गृह कोटद्वार में विभिन्न कार्यदाई संस्थाओं तथा विभागीय अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागवार कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें प्राथमिकता देकर तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन कार्यो में टेंडर प्रक्रिया होनी है वह टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें।
प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बंद सड़कों को खोलने तथा गड्ढा मुक्त किए जाने की कार्यवाही हेतु तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि मार्गो का डामरीकरण सही रूप से करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को नहरों को सिंचाई सीजन प्रारंभ होने से पूर्व साफ सफाई करने तथा क्षतिग्रस्त नहरों एवं गुलों को प्राथमिकता के आधार पर सही करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारी को सड़कों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि बरसात के समय जहां मार्ग क्षतिग्रस्त तथा बंद है उन्हें तत्काल खोलें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां जहां कार्य किए जाने हैं वहां समय पर कार्य प्रारंभ करें।

इस दौरान पीएमजीएसवाई अधिकारी ने अवगत कराया कि 18 कार्यो की डीपीआर स्वीकृत की गई है जिनपर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों से हर घर नल हर नल में जल योजना प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर घर नल व हर नल में जल योजना को त्वरित गति से पूर्ण करते हुए परिवारों को पर्याप्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मंत्री ने शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में जर्जर विद्यालय भवनों का स्थलीय सत्यापन करने के उपरांत ही रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर कार्यवाही की जा सकेगी।
मंत्री ने पशुपालन विभाग के अधिकारी को जनपद में पशुओं में फैल रही बीमारी के उपचार एवं त्वरित टीकाकरण हेतु कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को पूर्व की भांति इस वर्ष जिला योजना में अधिक धनराशि जारी की गई है। कहा कि घर-घर जाकर पशुओं पर टीकाकरण करें। वहीं मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि कोविड-19 का तीसरा टीकाकरण को अधिक से अधिक लोगों में लगाएं। कहा कि टीकाकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाएं जिससे स्थानीय लोग वहां पर टीका लगवा सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरएस बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा बीपी सिंह, अधिशासी अभियंता पाबौ एसके नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण खंड संजय सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।


